जो स्टीकर है, ये आपके डाटा को डिलीट, फॉर्मेट & ओवरराईट से बचा सकता है, स्टीकर को आपको अपने कार्ड के बैक साइड में लगाना है इसके बाद इसमें कार्ड नंबर ऑप्शन होगा, उसमे आप 1,2,3,4 नंबर डाल सकते है उसके बाद नाम का ऑप्शन आएगा जिस पार्टी के यहाँ गए है उनका नाम लिख दीजिये व उसमे जहा आप शूट पर जा रहे है!
जैसे - हेल्दी, मेहँदी, शादी या कोई समारोह में शूट के लिए गए हो उसको लिख दीजिये ये स्टीकर को आप अपने स्टूडियो से निकलने से पहले कार्ड के बैक साइड में स्टीकर लगा के कार्ड नंबर , नाम और किस शूट पर जा रहे है वो लिख दीजिये !
उसके बाद आपने जब शूट कर लिया तो आप शूट पर टिक कर दीजिये इसमें हमे ये पता रहेगा की इसमें शूट कर चुके है शूट ख़तम होने के बाद इसको आप अपने स्टूडियो में जाकर कार्ड का डाटा अपने हार्ड डिस्क के कॉपी कर लीजिये कॉपी करने के बाद कार्ड में कार्ड में जो स्टीकर लगाया है, उसमे कॉपी नाम का ऑप्शन आएगा उसमे टिक कर दीजिये!
जिससे आपको पता रहेगा की अब इसको हम फॉर्मेट कर सकते है!
कार्ड को फॉर्मेट करने से पहले आप चेक कर लीजिये आपने डाटा कॉपी कर लिया है की नहीं उसके बाद आप अपना कार्ड फॉर्मेट कर दीजिये, जब आप दूसरे शूट पर रहे है तो पहले वाला स्टीकर हटा कर दूसरा स्टीकर लगा दीजियेगा !
Comments